Friday 7 April 2017

5 Life Inspirational Motivational Quotes in Hindi With Image

5 Life Inspirational Motivational Quotes in Hindi With Image 

"एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर एक मिनट में सोच 
कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है "




" कामयाब होने के लिए आपको अकेले ही निकलना पड़ता है 
लोग आपके पीछे - पीछे तभी चलते है 
जब आप जीतने लगते है "


"टेलेंट ज्यादातर लोगो में होता है लेकिन हिम्मत बहुत कम लोगो में होती है और जिंदगी में वे लोग ही आगे बढ़ पाते है जिनमे हिम्मत होती है 
हिम्मत के बिना टेलेंट काम नहीं आता है "

"जहा तक रास्ता दिख रहा है वहा तक चलिए 
आगे का रास्ता वहा पहुचने के बाद दिखने लगेगा"

"जिस दिन आपको पता चेलेगा की नेकी करने से मन को शांति मिलती है 
तो आप बुरे काम करना छोड़ दोगे "

"""""""""""""""""""""""""""""""
"जो गिरने से डरते है वो कभी उडान नहीं भर सकते" 

"असफल होना बुरा है 
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है "

1. असफलता के लिए लम्बा इंतजार 

कई बार लोग कामयावी के बहुत करीव पहुच कर हार मान लेते है , आपको ध्यान देना होगा की आप अपने काम को अंजाम तक पहुचाये किसी भी काम को करने में टाइम तो लगता है और जब काम बड़ा होगा तो टाइम भी बड़ा लगेगा 
2. जीवन में लक्ष्य का होना जरुरी क्यों है
यदि में आपसे पूछु  कि आपने अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित कर रखे है तो आपके सिर्फ दो ही जबाब हो सकते है |
हाँ या ना .

अगर आपका जबाब हां है तो ये बहुत ही अच्छी बात है क्यों कि ज्यादातर लोग तो बिना किसी लक्ष्य के ही अपनी जिंदगी बिताये जा रहे है और आप उनसे कही बेहतर स्थिति में है |
और यदि आपका जवाब ना है तो थोडा चिंता की बात है क्यों कि भले ही अभी आपका कोई लक्ष्य ना हो पर जल्द ही सोच - विचार कर के अपने लिए लक्ष्य बना सकते है |
"लक्ष्य एक ऐसा कार्य है जिसको पाने के लिए हम अपनी सारी जिंदगी दाव पर लगा देते है "

3. कुछ बड़े अचीवमेंट लक्ष्य जरुरी है  
सही मार्गदर्शन के लिए : जब आप सुबह घर से निकलते है तो आपको पता होता है कि आपको कहा जाना है और आप वहा पहुचते है , सोचिये अगर आपको यह नहीं पता हो कि आपको जाना कहा है तो भला आप क्या करेंगे इधर - उधर भटकने में ही समय व्यर्थ हो जायेगा इसलिए यदि आपने जीवन में लक्ष्य नहीं बनाये है तो आपकी जिंदगी तो चलती रहेगी पर जब बाद में आप पीछे मुड़कर देखोगे तो शायद आपको लगेगा कि मेने कुछ अपने दैनिक जीवन में खास बड़े अचीवमेंट हासिल नहीं किये है |क्यों की किसी भी कार्य को करने के लिए एक निशिचत सीमा होती है | 
4. सेल्फ मोटिवेशन जरुरी :  
याहू | की सीईओ मारिसा मेयर कहती है कि दुनिया में दो तरह की प्रेरणा है                                 |अंदुरुनी और बाहरी |
अगर बाहरी प्रेरणा न मिले तो अंदुरुनी प्रेरणा को कायम जरुर रखे | मारिसा कहती है कि जब आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर असल दुनिया की अपेक्षाओ के साथ तालमेल बैठते है तो आप दोगुनी गति से सफल होते है और यही आपको सफल बनाने में काफी मदगार होगा |

5. Goal Setting : S.M.A.R.T होना चाहियें आपका लक्ष्य |  
S - Specific (स्पष्ट)
M - Measurable (जिसे मापा जा सके)
A - Achievable (पूर्ण करने योग्य)
R - Realistic (वास्तविक)
T - Time-bound (समय में बंधा हुआ)
1. Specific :- आपका लक्ष्य बिल्कुल Clear होना चाहिए 
2. Measurable :- आपका गोल ऐसा होना चाहिए जिसे किसी पैमाने पर मापा जा सके |
3. Achievable :- यदि आप कोई ऐसा गोल बनायेगे जो अन्दर से आपको एसी Feeling दे कि भाई ये तो Impossible है तो एसे गोल का कोई अर्थ नहीं है | गोल को लेकर Feeling भी ऐसा होना चाहिए कि ये काम में कर सकता हु | 
4. Realistic :- आपका गोल आपके लिए realistic होना चाहिए . जो लक्ष्य realistic है वो अचीव हो सकता है |
5. Time-bound :- गोल्स के साथ अगर आप समय सीमा निधार्रित नहीं करोगे तो आपको उसे अचीव करने की Urgency  नहीं महसूस होगी | और आप उसे पूरा करने के लिए सही प्रयत्न नहीं कर पायेगे |
  







No comments:

Post a Comment

Thank You For Comment

Sami Direct Full Information

दोस्तों नमस्ते || में उदय वीर सिंह  आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ।  आज में आपको ऐसी इंडस्ट्री से रूबरू कराने जा रहा हु | जो नेटवर्क मार्क...